वो जलते रहें,हम चलते रहें
इस मन से मोती निकलते रहें
ऐसा ही मजा चखाना है
आ गए मैदान में,ये युद्ध जीतकर लाना है
अटल इरादा है हमारा,अब तो नाम बनाना है
दुनिया की हरकतों क्या,अब अपना काम बनाना है
बात-बात पर तानों से शर्मिंदा करने वालों की
राय बदल जाएगी फिर तो निंदा करने वालों की
उगल ले दुनिया जल्दी से यह ज़हर जो तेरे अन्दर है
बाद में पता है सबको जो जीता वही सिकन्दर है
लगातार मेहनत करेंगे जीत का यही कायदा है
आधी राहों से जाने का होता न कोई फायदा है
सपना जो देखा आसमान सा,मुश्किलों को आने दो
वक्त है प्यारे गुजर जायेगा,दुनिया को बात बनाने दो
पद की कीमत सब करते हैं और व्यक्ति का सम्मान नहीं
जो शेष है उसको पा लेंगे,जो पाया उसका अभिमान नहीं
पद पाते ही व्यक्ति की इज्जत ऊपर चढ़ जाती है
कांटों पर चलने से मेरी चाल ज़रा बढ़ जाती है
चेहरे सबके याद हैं और मन में किसी से बैर नहीं
दौर हमारा आने दो फिर घमण्डियों की खैर नहीं
इस मन से मोती निकलते रहें
ऐसा ही मजा चखाना है
आ गए मैदान में,ये युद्ध जीतकर लाना है
अटल इरादा है हमारा,अब तो नाम बनाना है
दुनिया की हरकतों क्या,अब अपना काम बनाना है
बात-बात पर तानों से शर्मिंदा करने वालों की
राय बदल जाएगी फिर तो निंदा करने वालों की
उगल ले दुनिया जल्दी से यह ज़हर जो तेरे अन्दर है
बाद में पता है सबको जो जीता वही सिकन्दर है
लगातार मेहनत करेंगे जीत का यही कायदा है
आधी राहों से जाने का होता न कोई फायदा है
सपना जो देखा आसमान सा,मुश्किलों को आने दो
वक्त है प्यारे गुजर जायेगा,दुनिया को बात बनाने दो
पद की कीमत सब करते हैं और व्यक्ति का सम्मान नहीं
जो शेष है उसको पा लेंगे,जो पाया उसका अभिमान नहीं
पद पाते ही व्यक्ति की इज्जत ऊपर चढ़ जाती है
कांटों पर चलने से मेरी चाल ज़रा बढ़ जाती है
चेहरे सबके याद हैं और मन में किसी से बैर नहीं
दौर हमारा आने दो फिर घमण्डियों की खैर नहीं