भरतखण्ड के युवा तुम निद्रा से उठकर अब जागो
तकनीकी के युग में तुम अज्ञान के पीछे ना भागो
पाश्चात्य की चकाचौंध में क्यों भारत को खोते हो
आकर्षण को प्यार समझकर क्यों जीवनभर रोते हो
व्हाटसएप के वीर लड़ाई स्टेटस पर लड़ते हो
शौर्य गाथा कौन पढ़े मजाक वतन का पढ़ते हो
फेसबुक पर नकली चेहरे समय गुजारने का ज़रिया
विपदाओं के बीच भारत कैसे पार करे दरिया
आलस्य में सुषुप्त है,भारतीय खून जवानी का
सीना छलनी ना कर देते हत्यारों की मनमानी का
बहन सुरक्षित नहीं किसी की महल ,मकानों,सड़कों में
ऐसी दुर्बुद्धि कहाँ से आई भारत माँ के लड़कों में
कलयुग के इस कालखण्ड में अपराधों का घोर है
ईमानदार को कुचल दिया अब भी दुष्टों का दौर है
परवाह नहीं किसी को मानों मुफ्त मिलीं आजादी है
विषधर सोशल मीडिया भी भारत की बर्बादी है
दो अंकों कमी रही तो क्यों फांसी पर झूल गए
समय ज़रा अनुकूल था, वीरों की शहादत भूल गए
भारत का अन्न खाया है, तुम भी तो आभास करो
दो कर कमल दिये ईश्वर ने तुम्हें,तुम भी तो कुछ खास करो
Nice beta
ReplyDeleteKeep it up
शुक्रिया सर जी
DeleteNice
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteTrue
ReplyDeleteSituation based
Well done
आप सभी की प्रेरणादायक प्रतिपुष्टि के लिए आभार
ReplyDelete