अंग्रेजी - Motivation
लैटिन - Motum = Move Motor & Motion = गति प्रदान करना
★ वे कारक जो व्यक्ति के शरीर को कार्य करने के लिए गति प्रदान करते हैं सभी अभिप्रेरणा हैं।
★ अभिप्रेरणा ध्यान आकर्षण, लालच या प्रलोभन की कला है।
◆ स्किनर :- "अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोच्च स्वर्णपथ है।"
◆ सोरेन्सन :- " अभिप्रेरणा अधिगम का आधार है ।"
◆ गुड़ :- " अभिप्रेरणा किसी कार्य को प्रारंभ करने, जारी रखने व नियंत्रण की प्रक्रिया है।"
♀ अभिप्रेरणा के प्रकार :-
(1) जन्मजात अभिप्रेरणा - भूख, प्यास, नींद, काम, त्याग आदि
(2) अर्जित अभिप्रेरणा - पद प्रतिष्ठा, पुरस्कार, सम्मान आदि
● अब्राहम मेस्लो के अनुसार अभिप्रेरणा के प्रकार :-
(1) जन्मजात
(2) अर्जित
● थाम्पसन के अनुसार अभिप्रेरणा के प्रकार :-
(1) स्वाभाविक
(2) कृत्रिम
● गैरेट के अनुसार अभिप्रेरणा के प्रकार :-
(1) जैविक ( दैहिक ) - संवेग
(2) मनोवैज्ञानिक - मूल प्रवृत्तियाँ उदाहरण - क्रोध, भय, प्रेम
(3) सामाजिक - सम्मान, आत्मसुरक्षा, आत्मप्रदर्शन
§ अभिप्रेरणा के सिद्धांत :-
1. मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत - विलियम मैडगल
2. उद्दीपक अनुक्रिया - थार्नडाइक
3. प्रोत्साहन सिद्धांत - बोल्स एवं काफमैन
4. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत - सिग्मंड फ्रायड
5. आवश्यकता पदानुक्रम का सिद्धांत - अब्राहम मेस्लो
HI,as a beginner,your information was really helpful for me.You have COVERED all the points and EXPLAINED using very simple WAY.WHAT a GREAT and OF COURSE,well written post EXCEPTIONALLY perfect SHARE.THANKS a LOT.
ReplyDeleteप्रशंसनीय आलेख
ReplyDelete