अधिगम का अर्थ - प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक दिनचर्या में कुछ ना कुछ नया अनुभव ग्रहण करता है इन अनुभवों से उसके व्यवहार में निरंतर बदलाव आता रहता है इस प्रकार दैनिक अनुभव के एकत्रीकरण और उनके उपयोग को सीखना कहते हैं समायोजन कि क्रिया के फलस्वरुप व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन होता है इसे ही अधिगम यह सीखना कहा जाता है क्रो एंड क्रो के अनुसार- "अधिगम आदतों ,ज्ञान एवं व्यवहार को ग्रहण करता है " वुडवर्थ के अनुसार-" नवीन ज्ञान व प्रतिक्रियाओं को अर्जित करने की प्रक्रिया को अधिगम कहते हैं" अधिगम के प्रकार - 1 संवेदन गति अधिगम 2 गामक अधिगम 3 बौद्धिक अधिगम
No comments:
Post a Comment