Sunday, 24 January 2021

गणतंत्र दिवस पर कविता शायरी स्टेटस

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आप सभी का, जैसा कि आप सभी जानते हैं ऋषि मनीषियों की भूमि भारत 26 जनवरी को प्रति वर्ष अपने गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है  इस दिवस को मनाने के इतिहास और वर्तमान के साथ भारतीय सैनिकों की भूमिका उसी प्रकार जुड़ी हुई है जैसे बारात में दूल्हे की अर्थात भारत के वीर जवानों के बिना  आजादी  की कोई परिभाषा नहीं अतः आज मैं आपके समक्ष भारतीय सैनिक की गाथा का वर्णन करते हुए एक कविता प्रस्तुत करने जा रहा हूं-

छक्के छुड़ा दिए दुश्मन के ना ही शीश झुकाया हूं
मां का आंचल छोड़कर मां तेरी खातिर आया हूं
सात दिवसीय सुहाग की आंखों से पानी आता रहा
मेरी मां पुकार रही मैं उसको यही बताता रहा
युवा बहन की शादी से पहले आने की कह आया
जन्मभूमि तेरे प्यार में जनक से दूर मैं बह आया
थोड़ी फिक्र है मेरी जननी कैसे वियोग सहती होगी
लाल जल्द लौटेगा मेरा मन ही मन कहती होगी
इंच भर जमीन तेरी मेरे प्राणों से प्यारी है
देश प्रेम की भारत माता यह तेरी खेती न्यारी है
मरते दम तक रक्षा करेंगे तेरी आन बान और शान की
वीरता की उपजाऊ भूमि ये धरती हिंदुस्तान की
मोह माया सब छोड़कर तेरा सैनिक मतवाला है
तू धन्य है भारत माता तूने शेरों को पाला है
चाल चली चमगादड़ -सी तो चीन पाक की खैर नहीं
भारत माता की संतानों तुम रखो आपसी बैर नहीं
जवान भारत दुनिया को आंखों में कांटा लगता है
हरकतें छोड़ देता है पड़ोसी जब गाल पर चांटा लगता है
देशभक्ति सांसो में विद्युत सी तेजी से चलती है
तू अमर रहे भारत माता जलने दो जो दुनिया जलती है

धन्यवाद
जय हिंद जय भारत
 प्रगतिशील युवा कवि- RAJENDRA MINA


# गणतंत्र दिवस, # 26 जनवरी, #गणतंत्र दिवस स्पेशल, #गणतंत्र दिवस पर कविता, #26 जनवरी पर कविता, #भारत की सेना पर कविता, #देशभक्ति कविता, #देश प्रेम की कविता, #सैनिकों के बारे में कविता, #आजादी के बारे में कविता, #भारत मां के बारे में कविता, #26 जनवरी पर कविता

# गणतंत्र दिवस, # 26 जनवरी, #गणतंत्र दिवस, #गणतंत्र दिवस पर कविता, #26 जनवरी पर कविता, #भारत की सेना पर कविता, #देशभक्ति कविता, #देश प्रेम की कविता, #सैनिकों के बारे में कविता, #आजादी के बारे में कविता, #भारत मां के बारे में कविता, #26 जनवरी पर कविता
# गणतंत्र दिवस, # 26 जनवरी, #गणतंत्र दिवस, #गणतंत्र दिवस पर कविता, #26 जनवरी पर कविता, #भारत की सेना पर कविता, #देशभक्ति कविता, #देश प्रेम की कविता, #सैनिकों के बारे में कविता, #आजादी के बारे में कविता, #भारत मां के बारे में कविता, #26 जनवरी पर कविता
# गणतंत्र दिवस, # 26 जनवरी, #गणतंत्र दिवस, #गणतंत्र दिवस पर कविता, #26 जनवरी पर कविता, #भारत की सेना पर कविता, #देशभक्ति कविता, #देश प्रेम की कविता, #सैनिकों के बारे में कविता, #आजादी के बारे में कविता, #भारत मां के बारे में कविता, #26 जनवरी पर कविता
# गणतंत्र दिवस, # 26 जनवरी, #गणतंत्र दिवस, #गणतंत्र दिवस पर कविता, #26 जनवरी पर कविता, #भारत की सेना पर कविता, #देशभक्ति कविता, #देश प्रेम की कविता, #सैनिकों के बारे में कविता, #आजादी के बारे में कविता, #भारत मां के बारे में कविता, #26 जनवरी पर कविता