नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आप सभी का आपके अपने ब्लॉग शिक्षा परिदर्शन पर, दोस्तों आज हम सभी जानलेवा एवं उपचार ना होने योग्य बीमारी एड्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जैसा कि आप सभी को पता है कि 1 दिसंबर को प्रतिवर्ष एड्स दिवस मनाया जाता है , इसके अलावा एचआईवी एड्स को कंट्रोल करने के लिए हर एक राज्य में स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी तथा राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ऐड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की गई है। एड्स के बारे में संपूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 1097 पर प्राप्त की जा सकती है। एचआईवी एड्स पॉजिटिव व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए सन् 1988 से विश्व एड्स दिवस मनाने का कार्यक्रम शुरू किया गया, इसके अलावा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए महाविद्यालयों में रेड रिबन क्लब की स्थापना भी की गई है
इसके संबंध में एक कविता प्रस्तुत है-
स्पर्शों से नहीं फैलता ना ही हवा में रहता है
आप बुलाओगे तो ही आऊंगा,एचआईवी एड्स यह कहता है
संक्रमित रक्त से फैलता है बात सुनो यह कान में
माता से स्थानांतरित हो जाता संतान में
संक्रमित सुइयों को अब प्रयोग में ना बिल्कुल लाना है
यौन संबंधों को अब सर्वाधिक सुरक्षित बनाना है
1097 पर जानकारी हेतु कॉल लगाना है
जांच हेतु जिला स्तर पर आईसीटीसी जाना है
ना ही कलंक लगेगा आप पर जांच गुप्त रह जाएगी
समस्या का निदान होगा पीड़ा सुप्त रह जाएगी
NACO एड्स ऐप पर अब तो जानकारी सारी है
जागरूकता फैलाने की हमारी जिम्मेदारी है
परिपक्वता से पूर्व युवा सुन लो ना संभोग करो
बचाव ही उपचार है इसलिए कंडोम का प्रयोग करो
नजरअंदाज ना किया करो गूंगे बहरो के भेष में
21 लाख से ज्यादा पॉजिटिव प्यारे भारत देश में
कलंक और भेदभाव से पैतृक नाता तोड़ो तुम
गांव गली के संक्रमितों को जांच प्रक्रिया से जोड़ो तुम
ART थैरेपी जीवन लंबा कर जाएगी
वरना जिंदा तू नहीं रहेगा जब टी - हेल्पर सेल मर जाएंगी
विश्व रक्तदान दिवस आता है 14 जून को
1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रूप से दिया करो अपने खून को
धन्यवाद
जय हिंद जय भारत
RAJENDRA INDIAN
जागरूकता के लिए शानदार प्रयास
ReplyDeleteजागरूकता ही हमारा प्रयास और मिशन है, जब देश का युवा जागेगा तो यह बीमारी आसानी से थम जाएगी क्योंकि इस बीमारी की सबसे ज्यादा रिस्क 15 से 29 वर्ष की आयु वाले युवाओं में ही है
Deleteसमाज में जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास👌
ReplyDeletethanks Bhai ji
Delete# अद्भुत ....
ReplyDeleteDhanyvad ji
DeleteBet on Soccer at A-Giadinh123 dafabet dafabet クイーンカジノ クイーンカジノ 9198lady luck casino no deposit - Gold Casino
ReplyDelete